अभी-अभी- भूकंप के झटकों से दहला ये राज्य, घरों से बाहर निकले लोग
हरिद्वार में 3.9 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले
उत्तराखंड॥ हरिद्वार में मंगलवार सुबह 9ः 40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमान पर इनकी तीव्रता 3.9 रही। हरिद्वार में इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। भूंकप के झटके आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इसका असर कुछ क्षण रहा।

भूकंप के झटके महसूस होने पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी तहसील के एसडीएम और तहसीलदारों को मैदान में जाकर नुकसान आदि की जानकारी जुटाने को निर्देश दिए।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि नुकसान की कहीं से भी सूचना नहीं मिली। लेखपाल सभी ग्राम प्रधानों और आमजन से संपर्क कर रहे हैं। व्यवसायी विकास गर्ग ने बताया कि भूकंप के झटके आने पर अचानक सिर घूमने लगा। गनीमत रही कि भूकंप कम तीव्रता का रहा।