UP के बागपत जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, चार इनामी बदमाश गिरफ्तार
इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चार बदमाश बिजवाड़ा दरकवदा मार्ग पर नहर की पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
बागपत।। बिनौली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा दरकावदा मार्ग पर शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से तमंचा कारतूस, लूटे गए मोबाइल वह दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चार बदमाश बिजवाड़ा दरकवदा मार्ग पर नहर की पुलिया के पास किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान दो बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाश सिरसलगढ़ निवासी अंकुर, मुकीमपुरा निवासी विशाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान दो बदमाश जंगल की ओर भाग गये, जिनको भी कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश सिरसलगढ़ निवासी सावन और रीटू हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए चारों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। इनके खिलाफ लूट के दो मुकदमे बिनौली व एक मुकदमा चांदीनगर थाने में दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।