किसानों ने किया आर-पार की जंग का ऐलान, भारी संख्या में लोग पहुंच रहें यहां
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश॥ कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ शनिवार को सिवाया टोल प्लाजा से किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिसके चलते वेस्ट यूपी के किसानों ने भी आंदोलन में अपना समर्थन दे दिया है। आंदोलन में भाग लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार की शाम सिवाया स्थित टोल प्लाजा पर डेरा डाला था। जहां किसानों ने भट्टी चढ़ाकर खाना बनाया। शनिवार को सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली और गाड़ियों में भरकर राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, सीओ दौराला संजीव दिक्षित और एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए कहा कि जब तक सरकार एमएसपी से नीचे फसल खरीदने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा कानून नहीं बनाएगी, तब तक किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए चेतावनी दी कि अब फैसला दिल्ली में ही होगा।