img

Fatehpur Truck Bike Accident : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत, पति घायल

img

फतेहपुर। जिले में शुक्रवार को चौडगरा भोगनीपुर हाइवे ‌में जहानाबाद कस्बे के मुहल्ला चंदागली के‌ सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत ‌हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाज़ुक होने के कारण सदर हास्पिटल फतेहपुर रेफर कर दिया है। ‌‌

जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली ‌के गांव परास निवासी अरुण (22) नगर पालिका घाटमपुर में आउटसोर्सिंग के तहत सफाई कर्मचारी हैं। आज दोपहर बाद वह पत्नी पूजा (20) को मोटरसाइकिल से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव मायके छोड़ने जा रहा ‌था। कस्बे के चंदागली मुहल्ले के‌ सामने घाटमपुर से चौडगरा जा‌ रहे तीव्र रफ्तार ट्रक ने पीछे ‌से मोटरसाइकिल ‌में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल में बैठी पूजा उछल कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी कुचल कर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img