Fraud Corruption Uttarakhand : टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी, सीएम के पूर्व ओएसडी प्रकाश चंद्र उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज

img

देहरादून। उत्तराखंड में सीएम के पूर्व ओएसडी प्रकाश चंद्र उपाध्याय पर एक और मुदमा दर्ज किया गया है। नेशनल गेम के टेंडर दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी करने के मामले में पूर्व ओएसडी उपाध्याय सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

दिल्ली निवासी प्रदीप गुप्ता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और बताया कि पूर्व ओएसडी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने अपने साथियों सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स निवासी अठूरवाला डोईवाला, सुनील सोही निवासी आम्रपाली प्लेटिनम सेक्टर 119 नोएडा के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया है। उन सभी ने अगस्त 2020 में 18 करोड़ रुपये का उत्तराखंड में नेशनल गेम के टेंडर दिलवाने के नाम पर नकली कागजात बनाकर उसको व्हाट्सएप पर भेजा और पैसे की मांग की।

तब लगभग एक करोड़ 40 लाख की राशि उसने दिल्ली और देहरादून स्थित बैंक से निकालकर सभी आराेपित को दिए थे। इन लोगों के द्वारा ना तो उसको टेंडर दिलवाया गया है और ना ही उसका पैसा उसको वापस दिया गया। उसके पास इस सम्बन्ध में उपरोक्त तीनों की मोबाइल वॉयस रिकॉर्ड है। साथ ही व्हाट्सएप चैटिंग भी है। उसने जब इन लोगों से टेंडर दिलवाने अथवा उसके पैसे वापस करने की बात की, तो इन लोगों ने उसको जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

 

Related News