कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मरीजों को मोटी रकम देगी सरकार! जानें क्या है मामला
ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट (side effect) होने पर सरकार मुआवजा देगी।
ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन से साइड इफेक्ट (side effect) होने पर सरकार मुआवजा देगी। सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है। हेल्थ केयर विभाग की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन डैमेज पेमेंट स्कीम के अंतर्गत कोरोना को एहतियाती कदम के तौर पर संभावित ऋण के लिए कवर की गई बीमारियों की सूची में जोड़ा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक सख्ती के साथ चेक किए जाने के बाद ही टीके लगाए जाएंगे। कोरोना वैक्सीन से किसी भी संभावित दुष्परिणाम के लिए मुआवजा हाल के महीनों में बहस का विषय रहा है क्योंकि विश्व में वैक्सीन विकसित करने और उसे स्वीकृत करने में रिकॉर्ड वक्त में काम किया गया।
आफको बता दें कि ब्रिटेन में वीडीपीस का गठन साल 1979 में किया गया। इसके अंदर वैसे पीड़ित आते हैं जिन्हें कॉमन वैक्सीन से साइड इफेक्ट (side effect) हुए हैं। जैसे मीसल्स, स्मॉलपॉक्स आदि। साल 2009 में एच1एन1 स्वाइन फ्लू के वैक्सीन को भी इस सूची में डाला गया था।