इस प्रदेश में आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सात दिन का लगा लॉकडाउन हुआ समाप्त
आदेश के मुताबिक मंत्रालय व इंद्रावती भवन स्थित कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सप्ताहिक रोस्टर के मुताबिक अधिकतम एक तिहाई होगी।
रायपुर।। एक सप्ताह के लॉकडाउन के बाद मंगलवार से प्रदेश के सरकारी दफ्तर खुल गए। इस दौरान कोरोना को लेकर दुकानदारों, आमलोगों को जारी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार शाम को जारी आदेश के अनुसार की तरफ से भी कार्यालयों के लिए निर्देश जारी किया गया है।
आदेश के मुताबिक मंत्रालय व इंद्रावती भवन स्थित कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सप्ताहिक रोस्टर के मुताबिक अधिकतम एक तिहाई होगी। कर्मचारियों को मंत्रालय व इंद्रावती भवन आने के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी वाहनों का प्रयोग करने को कहा गया है।
अपने आदेश में जीएडी सचिव डीडी सिंह ने बताया है कि दफ्तरों में ज्यादा से ज्यादा लोग निजी वाहनों से ही आफिस आयें, क्योंकि बस से शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है।