हरीश रावत की सोनिया, मायावती को भारत रत्न देने की मांग
पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत फिर चर्चा में आ गए हैं।
देहरादून॥ पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इस बार कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भारत रत्न से सम्मानित करने की पैरवी कर राजनीतिक बहस को हवा दी है।
हरीश रावत सोशल मीडिया में पहाड़ी व्यंजन से लेकर वस्त्र, आभूषण पहनावा जैसे मुहिम चला कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उन्होंने मंगलवार को एक पोस्ट में सोनिया गांधी और मायावती फोटो लगाकर लिखा है, ‘सोनिया गांधी और मायावती प्रखर राजनीतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं।
किंतु इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया गांधी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है। मायावती ने वर्षों से पीड़ित, शोषित लोगों के मन में अद्भुत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकित करे।’