Hathras Case Details: ये आरोप लगाकर मांगा जा रहा है CM योगी से इस्तीफा
कांग्रेस बोली, सीबीआई की चार्जशीट ने उप्र सरकार की रहस्यमयी भूमिका से पर्दा उठाया, योगी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए

शमा मोहम्मद बोले
शमा मोहम्मद ने कहा कि पिछले 73 वर्षों के आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पीड़ित लड़की को उसकी मृत्यु के बाद भी बदनाम किया गया। उसके चरित्र पर प्रश्न उठाए गए। पीड़ित लड़की के परिवार वालों को बदनाम किया गया, धमकाया गया। यहां तक कि इस घटना को जातीय हिंसा बताकर दबाने की भी कोशिश की गई। पूरी भाजपा सरकार, प्रशासन और नेताओं ने मिलकर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की। उस पर मीडिया को भी पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया। (hathras case details)
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जब सत्य सामने है तो घटना की जिम्मेदारी तय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जो आरोपी हो उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ जांच बिठाई जाए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ अन्य भाजपा नेताओं को देश से माफी भी मांगनी चाहिए। (hathras case details)
ये है मामला
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को हाथरस में दलित लड़की के साथ कुछ युवकों ने दरिंदगी की थी। गंभीर हालत में लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने रात में ही पीड़ित का शव गांव ले जाकर परिवार की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया था। इसे लेकर जब हंगामा हुआ तो उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की। अब सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में चारों आरोपितों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है।(hathras case details)