कई बात कुछ ऐसा हो जाता है जिसे आंखों से देखने के बाद भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही अचंभित कर देने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स फोन पर बात करता हुआ सड़क पर चल रहा है लेकिन उसे नहीं मालूम है कि अगले कुछ ही सेकेंड में उसके साथ बेहद खतरनाक घटना घटने वाली है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स फोन पर बात करते -करते अपने दाहिने चलता है तभी समतल दिखने वाली इस जमीन पर अचानक से गड्ढा हो गया और वह गहरे पानी में गिर जाता है। इस हैरान कर देने वाली घटना को देखकर कर कुछ लोग उसकी मदद करने दौड़ पड़ते हैं तभी वे दोनों भी उसी पानी में गिर जाते हैं।
Watch out for the man hole. pic.twitter.com/Lc7dZ1rCcc
— W (@WWarped) August 18, 2021
इसके बाद एक अन्य शख्स ने आकर उन सबकी मदद की और उन्हें पानी से भरे गहरे गड्ढे से बाहर निकाला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख का लोगों के होश उड़ गए। किसी को भी नहीं समझ आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
थोड़ी देर पहले तक वे जिस जमीन पर वह इधर-उधर चलते हुए बात-चीत कर रहे थे, वहां अचानक से एक ऐसा गड्ढा हो जायेगा जिसमें पानी भरा होगा और वे उसमें गिरकर तैरने लगेंगे। इस वीडियो को ट्विटर पर @WWarped नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं। इस वीडियो को अब तक 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।