Naxalite attack: Home Minister अमित शाह आज जाएंगे छत्तीसगढ़, अफसरों के साथ करेंगे अहम बैठक
इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह उसके बाद रायपुर पहुचेंगे जहां घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।
नई दिल्ली।। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक बड़ी बैठक की जा रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार आज देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले वह जगदलपुर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे, उसके बाद बीजापुर जाकर सुरक्षा बल के अफसरों के साथ बैठक करेंगे ।
इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह उसके बाद रायपुर पहुचेंगे जहां घायल जवानों से मुलाकात करेंगे। रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, एमएम आई नारायणा हॉस्पिटल मेंं घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।
ज्ञात हो कि 3 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 24 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं और 31 जवान घायल हैं। इससे पहले भी अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से फोन के जरिये बात की थी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।