होटल संचालक की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में मचा हड़कंप
एक होटल संचालक की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
मेरठ॥ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को एक होटल संचालक की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लक्खीपुरा गली नंबर 21 निवासी साजिद फतेहउल्लाहपुर में होटल चलाता है। बताया जाता है कि बुधवार को साजिद अपने होटल पर गया था। इसी दौरान घर में मौजूद उसकी पत्नी रेहाना ने घर के प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। इस दौरान रेहाना की बड़ी बहन और उसकी जेठानी फरजाना भी घर में मौजूद थी।
मगर उसे घटना की भनक तक नहीं हुई। दोपहर करीब एक बजे साजिद होटल से वापस लौटा तो काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो छत से रेहाना का शव लटका देख सबके होश उड़ गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।