img

गाजियाबाद: चेंजिंग रूम में CCTV मिलने से हड़कंप, आरोपी महंत फरार

img

Ghaziabad। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महंत की ऐसी करतूत सामने आई है, जिससे पूरा समाज शर्मिंदा है। जनपद में छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर गंगनगर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। यहां स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज की गयी है। फिलहाल, आरोपी महंत आरोपी फरार है।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्थित गंगनहर घाट जिसे छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है, पर बड़ी तादाद में लोग स्नान और दर्शन के लिए आते हैं। यहां पर महिलाओं के कपडे बदलने के लिए चेंजिंग रूम भी बना है। इस चेंजिंग रूम में एक सीसीटीवी लगा हुआ था। कपडे बदलने के दौरान एक महिला की नजर इस CCTV पर पड़ी तो उसने इसकी शिकायत की। बाद में पता चला कि ये CCTV कैमरा महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन से कनेक्ट था।

मामले की शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आ गयी और इसकी जांच शुरू कर दी। जांच में चेंजिंग रूम में लगे कैमरे में पांच दिन का डेटा मिला है, जिसमें महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो हैं। महंत अपने मोबाइल में सीसीटीवी की लाइव फुटेज देखता था। मामले का खुलासा होते ही आरोपी महंत मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बताते चलें कि आरोपी महंत के खिलाफ पहले भी कुछ अपराधिक मामले दर्ज हैं। गाजियाबाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा महंत द्वारा बनवाई गयी अवैध दुकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया है। 

Related News
Latest News
img
img
img
img
img