img

Indianrailinfo : दोहरीकरण कार्य के चलते लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफरबाद खंड पर रहेगा यातायात ब्लॉक, दोहरीकरण कार्य के चलते 9 रेलगाड़ियां डायवर्जन होकर चलेगी

img

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल पर दोहरीकरण कार्य के चलते लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफरबाद खंड पर यातायात ब्लॉक के कारण 09 ट्रेनों का अस्थायी परिवर्तन रहेगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22 व 23 जनवरी को डायवर्जन होकर वाराणसी-मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी।

रेलगाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 23 जनवरी को डायवर्जन होकर लखनऊ-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 18103 टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 22 जनवरी को डायवर्जन होकर लखनऊ-मां बेलहा देवी प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी, ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 22 23 जनवरी को डायवर्जन होकर लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर-जौनपुर सिटी-शाहगंज होकर चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 23 जनवरी को डायवर्जन होकर बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी।
 

Related News