SSP कार्यालय में तैनात दरोगा ने वकील को पीटा, फिर करा दिया मुकदमा
बुधवार को वकीलों ने SSP से मिलकर दरोगा के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
मेरठ॥ SSP कार्यालय में तैनात एक दरोगा ने अधिवक्ता को पीट दिया और मुकदमा दर्ज करा दिया। बुधवार को वकीलों ने SSP से मिलकर दरोगा के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
टीपी नगर के मुल्तान नगर निवासी नलिन भारद्वाज पेशे से अधिवक्ता हैं। नलिन ने बताया कि 12 दिसंबर की सुबह वह अपनी कार से निकल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने पड़ोसी दरोगा ऋषिपाल से रास्ते में खड़ी उसकी कार हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद ऋषिपाल और उसके परिवार के लोगों ने नलिन पर हमला कर दिया।
इस दौरान आरोपितों ने नलिन और उनके पिता की जमकर पिटाई की। जिसके चलते नलिन के पिता अब तक अस्पताल में भर्ती हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि उन्होंने दरोगा के विरूद्ध थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने उल्टा उनके विरूद्ध ही मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी के साथ अब उन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़ित अधिवक्ता के साथ SSP से मिलने पहुंचे वकीलों ने जनसुनवाई अधिकारी एसपी क्राइम राम अर्ज के सामने आरोप लगाया कि आरोपित दरोगा पिछले 12 सालों से SSP कार्यालय में ही जमा हुआ है। वकीलों की शिकायत सुनकर एसपी क्राइम ने मामले में जांच के बात कही है।