इंटर पास से लेकर डिग्री धारकों के लिए यहां निकली Govt Jobs, जल्द करें अप्लाई
यूपी विधान सभा में कई नौकरियां (Govt Jobs) निकली हैं
उत्तर प्रदेश॥ यूपी विधान सभा में कई नौकरियां (Govt Jobs) निकली हैं। स्टेनोग्राफर, रिव्यू अफसर एडिटर समेत विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पोस्ट पर आवेदन प्रक्रिया 08 दिसम्बर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक केंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पोस्ट पर नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे दिया जा रहा है।
अहम तिथियां : Govt Jobs
- Application letter जमा करने की आरभिंक दिनांक : 08 दिसंबर, 2020
- Application letter जमा करने की आखिरी दिनांक : 07 जनवरी, 2021
- Application शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक : 07 जनवरी, 2021
पदों का विवरण: Govt Jobs
- एडिटर – 01 पद
- स्टेनोग्राफर – 04 पद
- रिव्यू ऑफिसर – 13 पद
- असिस्टेंट प्राइवेट सेक्रेटरी – 02 पद
- असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – 53 पद
- एडमिनिस्ट्रेटर – 01 पद
- रिसर्च एंड रेफेरेंस असिस्टेंट – 01 पद
- सूचिकार – 01 पद
- सिक्योरिटी असिस्टेंट – 11 पद
आपको बता दें कि कैंडिडेट्स (Govt Jobs) की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक पदानुसार अलग-अलग तय की गई है। इच्छुक केंडिडेट इस पोर्टल www.uplegisassembly.gov.in वीजिट करें।