
हल्द्वानी। उत्तराखंड की धामी सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया है। यहां कई जिलों के पुलिस कप्तान को स्थानांतरित कर दिया गया है। खास बात यह है कि एक प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को भी जिले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को हटा कर उन्हें डीआईजी इंटेलिजेंस और कारागार बनाया गया है। योगेंद्र सिंह रावत के स्थान पर एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
वहीं रुद्रप्रयाग के एसपी आयुष अग्रवाल को हटा कर विशाखा, अशोक को रुद्रप्रयाग का नया एसपी बनाया गया है। आयुष अग्रवाल एसटीएफ के नए एसएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि एसटीएफ के मुखिया में ये बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब एसटीएफ घोटालों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच कर रही है।
इधर बागेश्वर जिले में एसपी के तौर पर तैनात अमित श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय का एसपी नियुक्त किया गया है। अमित श्रीवास्तव की जगह हिमांशु कुमार वर्मा को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है। हरिद्वार के एसपी रूरल प्रमेंद्र सिंह डोभाल को चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।
मालूम हो कि प्रमेंद्र कुमार डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी हैं। वहीं एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वप्न किशोर को रुड़की में एसपी रूरल नियुक्त किया गया है। काशीपुर में पोस्टेड एडिशनल एसपी चंद्रमोहन सिंह का तबादला एससी एसटीएफ के पद पर कर दिया गया है।
उधम सिंह नगर में तैनात एडिशनल एसपी क्राइम और ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे अभय कुमार सिंह को काशीपुर का नया एडिशनल एसपी नियुक्त कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में और कई जिलों के पुलिस कप्तान इधर से उधर किये जा सकते हैं। साथ ही डीआईजी के स्तर पर भी कई बदलाव होने की भी संभावना बनती दिख रही है।