जो बाइडेन को इस दिन लगेगा कोरोना प्रतिरक्षण वैक्सीन का टीका,!
नव निर्वाचित प्रेसिडेंट बाइडेन के प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से ये सूचना दी गई है।
न्यूयॉर्क॥ अमेरिका के नव निर्वाचित प्रेसिडेंट जो बाइडेन और उनकी बीवी जिल बाइडेन को सोमवार को कोरोना प्रतिरक्षण वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। नव निर्वाचित प्रेसिडेंट बाइडेन के प्रेस सचिव जेन साकी की ओर से ये सूचना दी गई है।
इसके अलावा उप-प्रेसिडेंट कमला हैरिस और उनके पति डोउग एमहौफ को वैक्सीन की खुराक अगले हफ्ते दी जाएगी। साकी ने बताया कि जो बाइडेन को भी उसी प्रकार सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगाई जाएगी, जिस प्रकार माइक पेंस और नैंसी पेलोसी को लगाई गई थी।
ये दोनों वैक्सीन का टीका लगवाने वाले पहले उच्च स्तर के अधिकारी हैं। इसके अलावा बाइडेन डेलावेयर मेडिकल फैसिलिटी में उन लोगों को धन्यवाद भी देंगे, जहां उन्हें इंजेक्शन लगाया जाएगा।