फिल्म ‘धमाका’ से Kartik Aryan का फर्स्ट लुक आउट, जानें क्या है मूवी की स्टोरी
अभिनेता Kartik Aryan की आगामी मूवी 'धमाका' इस समय चर्चा में है।
अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की आगामी मूवी ‘धमाका’ इस समय चर्चा में है। निर्माताओं ने सोमवार को मूवी से कार्तिक का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है। इस मूवी में एक्टर पत्रकार की भूमिका में है।
मूवी में कार्तिक (Kartik Aryan) के रोल का नाम अर्जुन पाठक है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर मूवी से अपने फर्स्ट लुक को फैंस के साथ साझा किया है। मूवी से फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘कैसे लगे हमारे अर्जुन पाठक @कार्तिक आर्यन अब होगा #धमाका !’
बॉलीवुड में रोमांटिक और कॉमेडी हीरो की छवि बना चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का अंदाज मूवी के इस फर्स्ट लुक में काफी बदला हुआ है। कार्तिक लम्बे बालो और हलकी दाढ़ी एवं मूंछ में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह चश्मा भी लगाए काफी गंभीर मुंद्रा में नजर आ रहे हैं।
मूवी में कार्तिक पत्रकार की भूमिका हैं और उसकी जिंदगी उस वक्त बदल जाती हैं जब वह मुंबई में हुए आतंकी हमले का लाइव ब्रॉडकास्ट कवर करता है। कार्तिक के लिए यह पहला मौका होगा जब वह किसी मूवी में पत्रकार की भूमिका में हैं। ‘धमाका’ का निर्देशन राम माधवानी कर रहे हैं। इसके निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला, अमिता माधवानी और राम माधवानी। राम माधवानी की ये मूवी कोरियन मूवी टेरर लाईव का रीमेक है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपनी इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं । इस मूवी के अलावा कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ ‘भूल भुलैया 2’ और जाह्नवी कपूर के साथ ‘दोस्ताना 2’ में भी दिखाई देंगे।