कासगंज: वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना लाल का कोरोना से हुआ निधन, जनपद में छाया शोक
मुन्ना लाल अग्रवाल पत्रकारिता के अतिरिक्त शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यापार मंडल के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी भी रहे। बीते दिनों उनकी पत्नी रोग से पीड़ित हुई।
कासगंज।। जनपद के कस्बा गंजडुंडवारा में विगत तीन दशकों से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी साख बनाए रखने वाले कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापारी नेता मुन्नालाल का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। इनके निधन पर पूरे जनपद में व्यापारियों पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
मुन्ना लाल अग्रवाल पत्रकारिता के अतिरिक्त शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यापार मंडल के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी भी रहे। बीते दिनों उनकी पत्नी रोग से पीड़ित हुई। उनका उपचार कराने राजस्थान के एम्स अस्पताल में पहुंचे। यहां मुन्ना लाल अग्रवाल को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। यहां इनका भी उपचार जारी हुआ।
शुक्रवार की सुबह मुन्ना लाल ने अंतिम सांस ली है। जानकारी पर इनके प्रभारी जन अंतिम दर्शन के लिए राजस्थान रवाना हो गए। खबर मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई सोशल मीडिया सहित इनके घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है।