नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों के निदेशकों व प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं कि किन्ही कारणों से परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाये स्नातक वार्षिक पद्धति के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकॉम के मुख्य एवं एक्स विद्यार्थियों को उनका प्रवेश सत्यापित होने की स्थिति में 1 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षाएं दिलाना सुनिश्चित करें।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया है कि ऐसे परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये विश्वविद्यालय के पोर्टल को अलग से खोला जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विवि कई बार विश्वविद्यालय के पोर्टल को परीक्षा का आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने के लिये खोल चुका है, लेकिन परीक्षार्थियों ने इसके बावजूद परीक्षा शुरू होने के दिन तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है।