Kumbh Mela special train : कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दस जनवरी से

img

हमीरपुर। शुक्रवार को रेलवे ने महाकुंभ मेला को मद्देनजर रखकर गोविंदपुरी से प्रयागराज तक मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जनवरी से किए जाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 10 जनवरी को सुबह 7.30 बजे गोविंदपुरी से रवाना होकर सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन में सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर आएगी।

यह मेला स्पेशल मेमू गोविंदपुरी से चलकर भीमसेन, घाटमपुर, हमीरपुर रोड, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट धाम कर्वी, मानिकपुर, दबौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी होकर प्रयागराज पहुंचेगी। यहां से यह प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड होकर गोविंदपुरी पहुंचेगी।

इसी तरह गोविंदपुरी से शाम 3.45 बजे रवाना होकर यह मेमू मेला स्पेशल बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा होते हुए प्रयागराज तथा प्रयागराज से मानिकपुर, चित्रकूट धाम कर्वी, अतर्रा, बांदा होकर भरुआ सुमेरपुर रात में 2.35 पर आएगी और यहां से हमीरपुर रोड, घाटमपुर, भीमसेन होकर सुबह 7 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से कुंभ मेला आने जाने वालों को सुविधा मिलेगी।
 

Related News