लाबुशेन ने माना- टीम इंडिया के इस गेंदबाज के जाल में फंसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज
सीरीज का तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने माना कि उनके बैट्समैन रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में इण्डियन गेंदबाजों के जाल में फंस गए, हालांकि उन्होंने घटिया फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का बचाव किया। सीरीज का तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
कंगारू टीम 4 में से 3 पारियों में 191, 195 और 200 रनों पर OUT हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 10 विकेट लिये हैं, जिनमें से स्टीव को दो और लाबुशेन को एक बार OUT किया।
बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि मैंने इससे पहले कभी अश्विन का सामना नहीं किया। इसके कोई आंकड़े नहीं मिल सकते कि महान गेंदबाज होने के अलावा वह इतना चतुर बॉलर भी हैं।
बल्लेबाज मार्नस ने कहा कि वो वाकई तैयारी के साथ आए हैं। हम उनके जाल में कई बार फंस गए। भारतीयों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, चाहे स्पिन हो या तेज गेंदबाजी।’ उन्होंने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा ,‘आप चाहे कुछ भी कहें, किंतु कुछ समय पहले ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में बड़ा शतक लगाया था (इंडिया के विरूद्ध सिडनी में)।