ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहती हैं लक्ष्मी, बनना चाहते हैं धनवान तो इन बातों का रखें ध्यान
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र चाणक्य नीति में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है.
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र चाणक्य नीति में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है. चाणक्य नीति में एक श्लोक, कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्वाशिनं निष्ठुरभाषिणं च। सूर्योदये चास्तमिते शयानं विमुञ्चतिश्रीर्यदि चक्रपाणि:।। का जिक्र किया गया है.
इस श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किन लोगों से लक्ष्मी दूर रहती हैं और धनवान बनने के लिए किन कामों को करने से बचना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
- चाणक्य नीति के इस श्लोक के अनुसार, जो लोग साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते और गंदे कपड़े पहनते हैं, ऐसे लोगों पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. साथ ही समाज में भी सम्मान प्राप्त नहीं होता. धनवान बनने और लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना आवश्यक है.
- जो इंसान दांतों की सफाई नहीं रखता उसे गरीबी का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी उन्हें देती हैं. वहीं, दांतों की विशेष रूप से सफाई करने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- चाणक्य नीति के मुताबिक जो व्यक्ति भूख से अधिक भोजन करता है वो कभी धनवान नहीं हो सकता. दरिद्रता मनुष्य को गरीबी में झोंक देती है. इसके साथ ही जरूरत से अधिक खाने वाला व्यक्ति स्वस्थ भी नहीं रहता.
- चाणक्य के अनुसार कड़वा बोलने वाले लोग अमीर नहीं होते बल्कि आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. कठोर वाणी से दूसरों के मन को आहत करने वालों पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती न ही उनका मित्र बन पाता है.
- चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति सुबह से लेकर शाम तक सोने में अधिक समय बिताता है वो भी धनवान नहीं बन सकता. चाणक्य कहते हैं कि सूर्योदय से सूर्यास्त के समय तक नींद में रहने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती.
- चाणक्य के अनुसार जो लोग अन्याय, धूर्तता अथवा बेईमानी से पैसा कमाने में यकीन रखते हैं वो जल्दी कंगाल हो जाते हैं. गलत तरीके से धन कमाने वाले लोग ज्यादा दिन तक अमीर नहीं रहते.