
लखनऊ।। राज्य में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा के उपचुनाव के साथ होने वाले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर यूपी पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। हालांकि बहुत ज्यादा इमरजेंसी में विभागाध्यक्ष की इजाजत से छुट्टी मिल जाएगी।
एडीशनल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार की तरफ से देर रात को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। इसका कारण यूपी में आगामी लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के साथ ही नगर निगम चुनाव है, जिसमें पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस लिहाज से डीजीपी के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है।
पुलिस के आला अफसर ने यह भी बताया कि विशेष परिस्थितियों में प्रक्रियाओं का पालन करते हुए छुट्टी दे दी जाएगी, इसके अलावा कोई भी छुट्टी नहीं मिलेगी।