दिल्ली में सियासी हलचल : शाह से मिलने पहुंचे सीएम योगी

img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल की शपथ के बाद अब दिल्ली में बड़ी सियासी हलचल नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं। दोनों नेताओं की शाह के आवास पर बैठक हुई है। सीएम योगी शाह के बाद राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से भी मुलाक़ात करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इस लिए योगी का दिल्ली में शीर्ष पार्टी नेताओं से मुलाक़ात के मायने तलाशे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। मंदिर निर्माण के बाद भी यूपी में बीजेपी को सिर्फ 33 सीटें मिली। बीजेपी के कई दिग्गज तक हार गए। समाजवादी पार्टी 37 और कांग्रेस 6 सीटें जीतने में कामयाब रही। सरकार गठन के बाद अब बीजेपी यूपी में हार की समीक्षा कर रही है। इस लिए सीएम योगी और अमित शाह की मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है।

सीएम योगी शाह के बाद राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से भी मुलाक़ात करेंगे। बताते चलें कि सीएम योगी ने रविवार को पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उनके सभी सहयोगी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी। 

योगी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के युगांतरकारी नेतृत्व में आप सभी की लोक-निष्ठा, राष्ट्र-निष्ठा, दक्षता और कर्मठता 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। योगी ने पीएम मोदी समेत सभी के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है। 
 

Related News