Lucknow: अमीनाबाद मार्केट में लगी भीसड़ आग, दमकल कर्मियों ने 4 घंटे बाद पाया आग पर काबू
अमीनाबाद के गड़बड़झाला मार्केट में संजीव जैन की जैन प्लास्टिक के नाम से दुकान है। उनके पड़ोस में ही फहद की गोल्ड पैलेस के नाम से ज्वैलरी दुकान है।
लखनऊ।। राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित गड़बड़झाला बाजार में बुधवार की सुबह एक प्लास्टिक की दुकान में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर पड़ोस की दो ज्वैलरी समेत चार दुकानें जल गईं। करीब चार घंटे से ज्यादा का समय के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट लगने से यह घटना हुई है। अभी नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।
अमीनाबाद के गड़बड़झाला मार्केट में संजीव जैन की जैन प्लास्टिक के नाम से दुकान है। उनके पड़ोस में ही फहद की गोल्ड पैलेस के नाम से ज्वैलरी दुकान है। बुधवार सुबह दोनों दुकानों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में आकर पड़ोसी सुरेश साहू और महेश साहू की साहू पापड़ की दुकान एवं अजय अग्रवाल की जीसी ज्वैलर्स शॉप धू-धूकर जलने लगे। दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी।
सूचना पाते ही मौके पर हजरतगंज, चौक के फायर कर्मी और सीएफओ विजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। करीब चार घंटे से ज्यादा समय के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
अमीनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान के पास ही बिजली का खंभे लगे हुए है। आज सुबह कुछ बंदर इन्हीं बिजली के तारों को हिला रहे थे, जिससे शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई है। आग से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है, कितने का नुकसान हुआ अभी तक दुकानदार इसका आकलन नहीं कर पाये हैं।
झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग–
अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर डी के पास रेलवे क्रासिंग से सटे झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब 12 से अधिक झोपड़ियां व लोगों की गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी है। जिला प्रशासन की टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजे दिलाये जाने की बात कह रहा है।