13 अप्रैल से चलेगी लखनऊ से अहमदाबाद- सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
लखनऊ।। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 09403 अहमदाबाद- सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 अप्रैल से करेगा। इसके अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को 15 अप्रैल से बदले मार्ग से चलाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन (09403) अहमदाबाद से 13 अप्रैल से हर मंगलवार को सुबह 07:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे लखनऊ में ठहराव करते हुए 12 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 09404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर से 14 अप्रैल से हर बुधवार को शाम 06 बजे चलकर रात 08 बजे लखनऊ में ठहराव करते हुए अगले दिन रात 10 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन साबरमती, महीशाना, पालनपुर, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली , मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ तथा मुशाफिर खाना आदि स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
बदले मार्ग से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें–
रेलवे प्रशासन आगरा मंडल में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण का कार्य कर रहा है। इसलिए 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस और 03237/03238/03239/03240 पटना-कोटा-पटना स्पेशल ट्रेनों को 15 अप्रैल से अगले आदेश तक निर्धारित मार्ग इटावा-टूंडला-आगरा कैंट के बजाय इटावा-उदी मोड़-भांडई-आगरा कैंट के रास्ते चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।