करवाचौथ पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, श्रृंगार की दुकानों में महिलाओं की भीड़
सुहागिनें दुकानों पर ऐसी पूजा की थाली सजवा रही हैं। जिसमें थाली, गिलास, लोटा और छलनी शामिल हो और पूजा सामग्री।
हमीरपुर।। करवा चौथ पर्व की पूर्व संध्या पर मंगलवार की देरशाम को बाजार गुलजार रहे। च़ुड़ियों, साड़ी, साज श्रृंगार, मेहंदी की दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। ब्यूटीपार्लर में छूट दिए जा रहे हैं। वहीं मेंहदी आर्टिस्ट भी कोरोना काल को देखते हुए सामान्य रेट पर डिजाइनर मेंहदी रच रहे हैं। इसी के साथ रंग बिरंगे करवा और पूजा सामग्री की खरीदारी भी जोरों पर है। वहीं बाजारों में पिछले बार की अपेक्षा इस बार दुकानदारों के चेहरों में रौनक नहीं दिख रही है।
त्योहार को लेकर इस बार नए-नए आइटम बाजार में आए हैं। सुहागिनें दुकानों पर ऐसी पूजा की थाली सजवा रही हैं। जिसमें थाली, गिलास, लोटा और छलनी शामिल हो और पूजा सामग्री। शहर के सुभाष बाजार में ब्यूटी पार्लर की दुकानों में महिलाओं की भीड़ सुबह से ही जुटी रही।कपड़ा बाजार में इस बार करवाचौथ को लेकर दुकानदारों का नजरिया बदला हुआ है। कई दुकानों पर मास्क न पहने वालों को मास्क देकर दुकान के अंदर आने दिया जा रहा है।