नारियल तेल में मिला लें ये एक चीज, पुराने व्हाइट बाल भी हो जाएंगे ब्लैक और घने
लोग बालो को काला करने के लिए तरह-तरह के तेल और डाई का प्रयोग करते हैं किंतु यह आपके बालों को और भी खराब कर देता हैं। इसलिए जब भी हो तो आप घरेलू नुस्खो का ही प्रयोग करे।
लोग बालो को काला करने के लिए तरह-तरह के तेल और डाई का प्रयोग करते हैं किंतु यह आपके बालों को और भी खराब कर देता हैं। इसलिए जब भी हो तो आप घरेलू नुस्खो का ही प्रयोग करे। इससे एक फायदा ये होता हैं कि यदि यह घरेलू नुस्खे काम नहीं करते हैं तो भी वो आपको नुकसान भी नहीं पहुँचाते हैं। बालों को सफेद और घना बनाने के लिए आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बालों को काला और घना बना सकते हैं। हम जिस चीज की बात कर रहे हैं वो कुछ और नहीं बल्कि नीम का पत्ता हैं।
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले 50 ग्राम नीम की पत्तियों को अच्छे से छाया में सूखा ले और खुश्क करने के बाद इन पत्तियों को मिक्सर में पीस कर बारिक कर लें। अब नीम के इस पावडर को 300 ग्राम नारियल के तेल में डालकर हल्की आंच पर गर्म कर लें। इसके बाद आप इस तेल को ठंडा कर डीबिया में भर लीजिए तथा रात्रि को सोते वक्त इस तेल से बालों की अच्छे से मालिश करें। इस तेल के प्रयोग से आपके बाल जल्द ही घने और काले हो जाएंगे।
जैसा की आप जानते ही हैं कि नीम की पत्तियां कितनी लाभदायक होती है और ये एंटीसेप्टिक का कार्य भी करती हैं। नीम की पत्तियों के पावडर से आपके सिर से सारी बैक्टीरिया नष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही नारियल के तेल के लाभ के बारे मे सभी जानते हैं। ये बालों को लंबा व ब्लैक करने में सहायक होता हैं।