MP: स्कूल में बम के साथ मिली चिट्ठी, सात स्कूलों को उड़ाने की दी धमकी, प्रदेश में मचा हड़कंप
जिसमें लिखा है-भदौरिया जी नमस्कार, बचा लो अपने और बाकी सब स्कूल को, मैंने तुम्हारे स्कूल में ही नहीं, मेहगांव के सभी बड़े स्कूलों में बम रख दिया है। सात स्कूल ब्लास्ट होंगे, बचा लो, कौन बचाएगा।
भिंड।। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टीडीएस स्कूल में शनिवार को सुबह एक बम मिला है। बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें सात स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी राजेश राठौर भी मौके पर पहुंच गए हैं और बम को डिस्पोज करने के लिए डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंध के चलते फिलहाल प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं, लेकिन स्कूल का स्टाफ नियमित स्कूल पहुंच रहा है। शनिवार सुबह टीडीएस स्कूल में स्टाफ ने एक बंद कमरे में बम रखा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी राजेश राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा है-भदौरिया जी नमस्कार, बचा लो अपने और बाकी सब स्कूल को, मैंने तुम्हारे स्कूल में ही नहीं, मेहगांव के सभी बड़े स्कूलों में बम रख दिया है। सात स्कूल ब्लास्ट होंगे, बचा लो, कौन बचाएगा। मेहगांव में कई जगह बम फटेंगे, लोग मरेंगे, मजा आएगा। पहले तुम बचो भदौरिया जी, इसके बाद बाजार…, नमस्ते, खुदा हाफिज।
एसडीओपी राठौर ने तत्काल बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अन्य स्कूलों में भी बम तलाशने में जुट गई है। स्कूल में बम मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शहर के सभी स्कूलों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बम की तलाश की जा रही है।