UP में साप्ताहिक संपूर्ण लॉकडाउन में सड़कों पर मुस्तैद पुलिस, उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई
शनिवार को SSP कैंट इरज राजा ने लालकुर्ती थानाध्यक्ष रविंद्र पलावत और सदर थाने के SO विजय कुमार गुप्ता और फोर्स के साथ लालकुर्ती चौराहे से बच्चा पार्क तक फ्लैग मार्च निकाला।
मेरठ।। पिछले कुछ दिनों से साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान लापरवाही की शिकायत पर SSP के निर्देश पर शनिवार को जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले की पुलिस ने लोगों के चालान काटे और सामाजिक संस्थाओं की मदद से बच्चा पार्क पर वाहन चालकों को मास्क भी बांटे गए।
शनिवार को SSP कैंट इरज राजा ने लालकुर्ती थानाध्यक्ष रविंद्र पलावत और सदर थाने के SO विजय कुमार गुप्ता और फोर्स के साथ लालकुर्ती चौराहे से बच्चा पार्क तक फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क और डबल सीट घूम रहे कई वाहन चालकों के चालान भी काटे। बच्चा पार्क पर SSP ने जिला मेरठ कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल के सहयोग से सड़क पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी बांटे। बेवजह सड़क पर घूम रहे हो कई लोगों को चेतावनी भी दी गई।
SSP ने बताया कि जिले में सप्ताह के अंत में दो दिन लगने वाले संपूर्ण लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद यदि किसी ने जुलूस निकालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों में साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने की शिकायत पर SSP तक पहुंच रही थी। SSP अजय साहनी ने सभी थानों की पुलिस को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराए जाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते शुक्रवार की रात से ही जिले की सड़कों पर पुलिस और सुरक्षा बल मुस्तैद हो गए थे।