Mystery: कार के गेट में बैठा था जानलेवा जीव, देखते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी महिला
वर्तमान में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिस Mystery को देखकर हम विश्वास ही नहीं कर पाते हैं।
वर्तमान में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिस रहस्य (Mystery) को देखकर हम विश्वास ही नहीं कर पाते हैं। वैसे ऐसा ही कुछ ये किस्सा भी है जो हम आपको बताने जा रहे हैं। यह किस्सा है न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली एक वुमेन का। वुमेन के साथ, जो हुआ वो देखकर हैरान रह गई।
बता दें कि वो रोजाना की तरह अपनी कार से जाने के लिए निकली थी किंतु जैसे ही उसने कार का दरवाजा खोलने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, तो हैंडल के नीचले हिस्से में एक खूंखार जीव (Mystery) छिपकर बैठा था, जिसे देखकर उसके तो होश ही उड़ गए।
अब इन देशों से रक्षा व सुरक्षा संबंध मजबूत करेगा भारत, आर्मी चीफ पहुंचे यहां
जानवर (Mystery) को देखने के बाद वुमेन जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसके बाद वह इतना ज्यादा डर गई की 1 हफ्ते तक वो कार के पास वापस लौटकर नहीं आई। जी हाँ, सुनकर आप भी डर गए होंगे किंतु ये हकीकत है।
जानकारी के मुताबिक आर्मिडेल New South Wales में अपनी कार के गेट को खोलने जा रही वुमेन (Mystery) के उस समय होश ही उड़ गए, जब उसने अपनी कार के हैंडल के नीचे खूंखार क्रॉली को देखा। यह घटना हो जाने के बाद वुमेन ने सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी शेयर की है जो आप देख सकते हैं। इस फोटो में आप देख सकते हैं ये बालों वाली मकड़ी है जो वुमेन के कार के दरवाजे पर थी।
इंटर पास के लिए Sarkari Job पाने का गोल्डेन चांस, इन पदों पर निकली है वैकेंसी
Maryam Nawaz के इस बयान से इमरान खान की मुश्किलें बड़ी, कहा- 13 दिसम्बर को॰॰॰
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्विटर पर किया कुछ ऐसा कि लोग जमकर उड़ा रहें उनका मजाक!
उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा, युवकों की कार खाई में गिरी, इतने लोगों की हुई मौत
युजवेंद्र चहल की मंगेतर ने जैकलीन के गाने पर किया धांसू डांस, देखें वी़डियो
इस राज्य में चरमराई राशन वितरण व्यवस्था, नहीं मिल रहा गरीबों को दिसम्बर का राशन