उत्तराखंड।। पूरे देश में मूसलाधार बारिश ने आफत बरसा रखी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर जारी है। मैदानी इलाकों में सड़कें दरिया बन गई हैं और पहाड़ों पर कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फट रहे हैं। कश्मीर में मौसम खराब होने के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। ये यात्रा बालटाल और पहलगाम के रास्ते रोकी गई।
खराब मौसम होने के कारण किसी भी तीर्थ यात्री को पवित्र गुफा की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक मौसम के साफ होने पर ही श्रद्धालुओं को आगे की तीर्थ यात्रा की अनुमति दी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार सुबह से ही काले घने बादल छाए हुए थे दोपहर करीब 11 बजे तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई । उत्तराखंड के 4 जिलों में 10 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ में भी अलर्ट जारी है। बागेश्वर में मूसलाधार बारिश से कई सड़क मलबे के कारण बंद कर दी गई हैं, जिससे 35 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
यहां 6 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑरेन्ज अलर्ट जारी है। इसके साथ ही यहां आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। बागेश्वर में तूफानी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाईवे भी बंद है। पिछले 10 दिनों में यह हाईवे चौथी बार बंद हुआ है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शुक्रवार को बादल फटने से पुल बह गया। यहां चल गांव में 200 लोग फंस गए हैं। रेस्क्यू करने जा रही एसडीआरएफ की टीम भी फंस गई है। वहीं भारी बारिश के बाद दिल्ली समेत अन्य राज्यों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा।