जापान में फैला नए प्रकार का वायरस, 4 लोग आए इसकी चपेट में
जापान में कोविड-19 के नए वायरस का पता लगा है। यह ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में पाए गए वायरस से अलग प्रकार का है
जापान में कोविड-19 के नए वायरस का पता लगा है। यह ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में पाए गए वायरस से अलग प्रकार का है। यह नया वायरस एयरपोर्ट पर 40 साल के पुरुष, 30 साल की महिला और दो युवाओं में पाया गया है।
जापान अन्य देशों और डब्लूएचओ के विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस नए प्रकार के वायरस का विश्लेषण कर रहा है। संक्रमित पुरुष में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। संक्रमित महिला को सर में दर्द की शिकायत थी जबकि युवक को बुखार था। युवती में भी कोई संक्रमण नहीं पाया गया।
इससे पहले जापान में ब्रिटेन और साउथ-अफ्रीका में पाए गए वायरस के नए प्रकार के 30 नए मामले सामने आए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि ये और ज्यादा तेजी से फैलता है।