
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : देवीपाटन मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग जल्द ही झिलाही से टिकरी तक करीब 15 किलोमीटर लंबी वाई-आकार की बाईपास लाइन बनाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए रेलवे ट्रैफिक सर्वे कराने हेतु दो लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। इस सर्वे में यह देखा जाएगा कि इस मार्ग पर ट्रेनें चलाने की स्थिति कैसी है और यात्रियों की सुविधा कितनी बढ़ाई जा सकती है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस बाईपास लाइन से गोंडा से मनकापुर आने-जाने वाली ट्रेनों और मालगाड़ियों के इंजन बदलने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे यात्रियों का करीब 45 मिनट का समय भी बचेगा।
विशेष बात यह है कि जो ट्रेनें पहले गोंडा से मनकापुर होकर अयोध्या जाती थीं, अब वह गोंडा से टिकरी होकर अयोध्या धाम के लिए चलेंगी। इससे यात्रियों का लगभग 40 मिनट का समय बच सकेगा। इसके साथ ही गोंडा से सीधे प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी नई ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी।
इस नए मार्ग के बनने से न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि मनकापुर और उससे आगे के रेलमार्ग में किसी भी समस्या के समय ट्रेनों का संचालन आसान हो जाएगा। इसका सीधा फायदा यह होगा कि यात्री कम समय में लंबी दूरी तय कर सकेंगे।
सहायक मंडल अभियंता (निर्माण) संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।