img

Omicron: देश में फिर छाया कोरोना का संकट, BHU के प्रोफेसर ने बताया ओमिक्रोन वैरिएंट कितना खतरनाक

img

वाराणसी. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भारत में दस्तक के बाद कोरोना के मामले बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोंन ने एक बार फिर कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

कोरोना की इस संभावित तीसरी लहर की चेतावनी पहले ही जारी करने वाले BHU के डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे ने एक बार ओमिक्रोन को लेकर बड़ी बात कही है। बीएचयू प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे का कहना है कि निश्चित ही यह समय कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का जरूर है लेकिन कोरोना को ओमिक्रोन पहले जैसे डेल्टा और बीटा वैरिएंट से ज्यादा प्रभावी नहीं होगा।

डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे ने ग्राफ एनालिसिस के माध्यम से बताया कि जितनी रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उतनी ही रफ्तार से मरीज़ों की संख्या भी घटेगी। दूसरे वेरिएंट की तुलना में मृत्यु दर भी कम रहेंगे, इसके अलावा उन्होने बताया की टीकाकरण और कोविड-19 का सख्ती से पालन करने से इसके खिलाफ काफी मजबूती से लड़ा जा सकता है।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img