पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट
35 वर्षीय पार्थिव (Parthiv Patel) ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की घोषणा की।
इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर/बैट्समैन पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट के सभी फार्मेंट्स से संन्यास ले लिया है। 35 वर्षीय पार्थिव (Parthiv Patel) ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की घोषणा की।
पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं। भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं।” पटेल ने सन् 2002 में इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में भी पदार्पण नहीं किया था। पार्थिव ने कहा, “बीसीसीआई ने काफी भरोसा जताया कि 17 साल का एक लड़का भारत के लिए खेल सकता है। अपने करियर के शुरुआती वर्षों में मेरी इस तरह हौसला अफजाई करने के लिए मैं बोर्ड का शुक्रगुजार हूं।”
पटेल ने अंतिम बार 2018 में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध वांडरर्स टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, उनका आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच वर्ष 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के विरूद्ध था। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सदस्य थे।
17 बरस की उम्र में सन् 2002 में इंग्लैंड के विरूद्ध टेस्ट पदार्पण करने वाले पार्थिव पटेल ने देश के लिए कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, 38 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा उन्होंने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक पार्थिव पटेल के नाम नहीं है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में 6 अर्धशतक के साथ 934 रन और एकदिनी क्रिकेट में 4 अर्धशतकों के साथ 736 रन उन्होंने जड़े हैं।