यात्रियों को मिलेगी राहत, इन ट्रेनों का संचालन अब दिसंबर तक
पहले इन ट्रेनों को 30 नवम्बर तक चलाया जाना था।
रेलवे प्रशासन लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट और बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसम्बर तक चलाएगा। इससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी। पहले इन ट्रेनों को 30 नवम्बर तक चलाया जाना था।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट और बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को अब 30 नवम्बर के बजाय 31 दिसम्बर तक विस्तार दे दिया गया है। ट्रेन 02231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 नवम्बर की जगह अब 30 दिसम्बर तक लखनऊ से रवाना होगी। वापसी में 02232 स्पेशल ट्रेन 01 जनवरी तक चंडीगढ़ से लखनऊ केे लिए चलेगी।
ट्रेन 02238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 दिसम्बर से 01 जनवरी तक जम्मूतवी से चलेगी। ट्रेन 02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 30 नवम्बर की जगह 31 दिसम्बर तक वाराणसी से दोपहर 12:40 बजे चलकर लखनऊ के रास्ते अगले दिन सुबह 11:05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
ट्रेन 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 01 से 29 दिसम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन 02 से 30 दिसम्बर तक लखनऊ होकर जम्मूतवी जाएगी। वापसी में 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03 से 31 दिसम्बर तक जम्मूतवी से रवाना होगी।
इसके अलावा 03019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01 से 31 दिसम्बर तक हावड़ा से लखनऊ की ओर चलेगी। वापसी में 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 03 दिसम्बर से 02 जनवरी तक काठगोदाम से रात 9:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह लखनऊ आएगी।