PM Modi ने आगरा को दी Metro Train की सौगात, फिर कह दी ये बड़ी बात
PM Modi ने सोमवार को आगरा Metro Train परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। दो कॉरिडोर वाले इस प्रोजेक्ट के जरिए Tourist को मदद मिलेगी।
आगरा। आगरा मेट्रो रेल (Metro Train) परियोजना (AGRA METRO RAIL PROJECT) के निर्माण कार्य की सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) (@narendramodi) ने शुरूआत की। वर्चुअल माध्यम से उदघाटन करते वक्त उन्होंने कहा इस दो कारीडोर वाले प्रोजेक्ट से टूरिस्ट (Tourist) को मदद मिलेगी। इस परियोजना के जरिए टूरिस्ट स्पॉट जैसे ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा। आगरा के 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। 8000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की यह मेट्रो परियोजना (Metro Train), आगरा में स्मार्ट सुविधाओं की स्थापना से संबंधित मिशन को मजबूत करेगी।

ताज नगरी का लंबे समय से मेट्रो रेल (Metro Train) परियोजना का (Tourist) इंतजार आज उस वक्त खत्म हो गया जब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वर्चुअल माध्यम से आगरा मेट्रो रेल (Metro Train) परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया। इसकी तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही जुटे रहे। पीएसी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए आसपास के कई मार्गों पर सुबह सात बजे से ही आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके साथ ही किसान आंदोलन को देखते हुए कई किसान नेताओं को भी नजरबंद किया गया।