हमले का बदला : यहां सुरक्षाबलों ने 15 आतंकवादियों को किया ढेर
अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ अफगान नेशनल सिक्योरिटी फोर्सिस की ओर से की गई बदले की कार्रवाई में
काबुल। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में आतंकवादियों के खिलाफ अफगान नेशनल सिक्योरिटी फोर्सिस की ओर से की गई बदले की कार्रवाई में तालिबान आतंकवादी संगठन के 15 आतंकवादियों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
मंत्रालय के अनुसार तालिबानी आतंकवादियों ने कंधार के पंजवाई जिले में बलघोर, चर्ख अब और गुलबाग इलाकों में रविवार को हमला किया। इस हमले के बदले में अफगानी बलों की ओर से की गई कार्रवाई में 15 तालिबानी आतंकवादी ढेर हो गए और 5 अन्य घायल भी हुए हैं।
मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि इस दौरान तालिबानी आतंकवादियों के हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही तालिबान की ओर से 5 एंटी व्हीकल माइन्स को भी नष्ट कर दिया गया है।