road accident: मासूम बच्ची की मौत से नाराज परिजन, सड़क जामकर किया हंगामा
कैंट थाना अंतर्गत वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर मोटरसाइकिल मैकेनिक मोहम्मद आजाद अपने परिवार के साथ रहता है।
वाराणसी।। वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर वाहन से कुचलकर हुई मासूम की मौत मामले में नाराज परिजनों ने शनिवार को बीच सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने नाराज महिलाओं और बच्चों को किसी तरह समझा-बुझाकर शान्त कराया। परिजन किशोर वय वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।
कैंट थाना अंतर्गत वरुणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर मोटरसाइकिल मैकेनिक मोहम्मद आजाद अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार शाम को आजाद की डेढ़ वर्षीय बेटी अर्शिया घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी का किशोरवय पुत्र अपनी कार तेज रफ्तार से लेकर आया और सामने खेल रही मासूम अर्शिया को रौंद दिया।
हादसे के बाद लोगों के शोर मचाने पर किशोर वाहन छोड़ कर भाग निकला। पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप था कि किशोर ने जानबूझ कर बच्ची को रौंद दिया। उसकी तेज रफ्तार से कार चलाने की आदत पर हम लोगों ने उसे टोका था। इससे नाराज किशोर और उसके पिता ने हमलोगों से झगड़ा भी किया था। मासूम अर्शिया की मां का इंतकाल तीन महीने पहले हुआ था। दादा और बड़ी बहन खुशी उसका देखभाल कर रही थी।