जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा, दो जवान घायल
धमपुर के नरसो नाले में तेल के ड्रमों से भरा सेना का ट्रक अचानक सड़क से फिसल कर नाले में जा गिरा जिसके चलते वाहन में सवार दो जवान घायल हो गए।
जम्मू- कश्मीर।। जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के सरमोली गांव के पास नरसो नाले में मंगलवार को सेना का एक ट्रक गिरने से सेना के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों की पहचान नायक पंवार और सुरेश के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सेना का एक ट्रक उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था। इस दौरान उधमपुर के नरसो नाले में तेल के ड्रमों से भरा सेना का ट्रक अचानक सड़क से फिसल कर नाले में जा गिरा जिसके चलते वाहन में सवार दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।
वहीं एसएसपी उधमपुर के अनुसार हादसे के बाद बचाव अभियान तुरंत चलाया गया और सेना के दो घायल जवानों को वाहन से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि घायल जवानों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल उधमपुर में पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है।