सड़क हादसा: ट्रक ने कार में को मारी टक्कर, कार सवार छात्र की मौत, साथी घायल
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी शिव ओम पुत्र हर्ष पाल नया गांव निवासी विनोद और राजेपुर निवासी गौरव के साथ किसी काम से जा रहा था।
फर्रुखाबाद।। थाना राजेपुर क्षेत्र में मंगलवार को देर रात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार अनियंत्रित होकर खड्डा में गिर गई, जिसमें सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस तीनों को लोहिया अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है।
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी शिव ओम पुत्र हर्ष पाल नया गांव निवासी विनोद और राजेपुर निवासी गौरव के साथ किसी काम से जा रहा था। वह राजेपुर थाना क्षेत्र के कल्लू पुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज गति से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार खड्डे में जा गिरी।
हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां शिवओम ओम (18) की मौके पर मौत हो गई और उसके साथी विनोद और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिवओम इंटर का छात्र था। उसके पिता की राजेपुर में सर्राफ की दुकान है। छात्र के मरने से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने बुधवार को अस्पताल पहुंचकर शिवओम के शव का पंचनामा भरा। पुलिस का कहना है कि अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।