यूपी के हर मंडल में बनेंगे सैनिक स्कूल, सीएम योगी ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है। सरकार ने प्रदेश में मंडल स्तर पर सैनिक स्कूल बनाए जाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत जल्द ही प्रदेश को 18 सैनिक स्कूलों की सौगात मिल सकती है। बताते चलें कि आम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर में सौ सैनिक स्कूल बनाए जाने की प्रस्ताव रखा था।
इस समय देश में रक्षा मंत्रालय के तत्वाधान में 31 सैनिक स्कूल संचालित किए जाते हैं। अन्य राज्यों की अपेक्षा यूपी में सैनिक स्कूल की संख्या अधिक है। जानकारी के अनुसार यूपी में लखनऊ, अमेठी, झांसी और मैनपुरी में सैनिक स्कूल संचालित हो रहे है। बागपत में सैनिक स्कूल का निर्माण होना है। यह सभी सैनिक स्कूल सीबीएसई से संबध हैं।
उल्लेखनीय है कि आम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर में 100 सैनिक स्कूल बनाए जाने की प्रस्ताव रखा था। इसके बाद सीएम योगी ने प्रदेश के हर मंडल में एक सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा है। बताते चलें कि काम खर्च में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के चलते हर अभिभावक का सपना अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने का होता है।