श्रावण मास स्पेशल: प्रथम सोमवार पर शिवभक्तों की लगी कतार, जयकारों से गुज उठी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन

img

उज्जैन।। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। आज शाम बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे और प्रजा के हाल जानेंगे। शहर में इस समय करीब 2 लाख श्रद्धालु हैं जो बाबा के दर्शन करने तथा शाम को सवारी देखने के लिए जुट गए हैं। यह संख्या शाम तक 3 लाख पर पहुंचने की संभावना है।

सोमवार शाम 4 बजे महाकाल मंदिर में कोटितीर्थ के समीप बाबा महाकाल का पूजन करने के बाद बाबा को रजत पालकी में विराजित किया जाएगा। इसके बाद महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार पर बाबा को लाया जाएगा। यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा। इसके बाद पुलिस बैण्ड की सुमधुर धुन पर बाबा महाकाल पालकी में विराजते हुए नगर भ्रमण करेंगे।

मन महेश स्वरूप में दर्शन देंगे बाबा

इस वर्ष श्रावण-भादौ मास की बाबा महाकाल की 10 सवारियां निकलेंगी। सोमवार को बाबा महाकाल भक्तों को मन महेश स्वरूप में दर्शन देंगे। सवारी महाकाल मंदिर से कोट मौहल्ला चौराहा, गुदरी, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होकर रामघाट पहुंचेगी। यहां मां शिप्रा के जल से बाबा का जलाभिषक होगा, वहीं मंदिर की ओर से मां शिप्रा का पूजन होगा। 

पश्चात पालकी पुन: मंदिर के लिए रवाना होगी। वापसी में रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, खाती का मंदिर, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड़, टंकी चौक, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी, कोट मौहल्ला चौराहा होकर सायं 7 बजे से पूर्व महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

Related News