EVM से चुनाव न कराने की मांग वाली याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका!
चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने EVM से चुनाव ना कराए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने EVM से चुनाव ना कराए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। मुख्य जज एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए पूछा कि आपका कौन सा मूल अधिकार प्रभावित हो रहा है।
मुख्य जज ने कहा कि आप हाईकोर्ट में याचिका दायर कीजिए। याचिका वकील सीआर जया सुकीन ने दायर की थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि वोट देने का अधिकार मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि EVM को पारंपरिक बैलेट पेपर से पूरे देश में बदला जाना चाहिए।
याचिका में कहा गया था कि अगर प्रधानमंत्री कार्यालय में कंप्यूटर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के निजी कंप्यूटर को हैक किया जा सकता है तो जिलों के दूरदराज ग्रामीण इलाकों में स्टोर रूम में बंद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें कैसे सुरक्षित रहेंगी।