सुशील मोदी 12 दिसंबर को राज्य सभा में करने जा रहे ये, दिल्ली में॰॰॰
सुशील मोदी 12 दिसंबर को लेंगे राज्य सभा की शपथ
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व BJP के नेता सुशील कुमार मोदी बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। वे 12 दिसंबर को राज्यसभा की शपथ लेंगे। आज ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी कि 12 दिसंबर की शाम 4 बजे सांसद भवन के राज्यसभा चैम्बर में उन्हें उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति वैंकैया नायडू शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के लिए सुशील मोदी शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे।
बताया जाता है कि उन्होंने बुधवार को ही विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को इस्तीफा भेज दिया था जिसे गुरुवार को स्वीकार कर लिया गया। आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर सुशील मोदी बीते सात दिसंबर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे।
इसके साथ ही बिहार के तीसरे ऐसे नेता बन गये जो चारों सदनों लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य हुए हैं। इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और नागमणि चारों सदनों से सदस्य हुए थे।