इस देश पर तालिबान ने किया हमला, 10 जवान हुए शहीद
अफगानिस्तान के कुंडूज प्रांत में रविवार रात को आतंकवादी संगठन तालिबान की ओर से किए गए हमले में अफगान सुरक्षाबल के बॉर्डर पुलिस कमांडर समेत 10 जवान शहीद हो गए हैं।
काबुल॥ अफगानिस्तान के कुंडूज प्रांत में रविवार रात को आतंकवादी संगठन तालिबान की ओर से किए गए हमले में अफगान सुरक्षाबल के बॉर्डर पुलिस कमांडर समेत 10 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही छह अन्य घायल भी हो गए हैं। प्रांतीय परिषद के सदस्य की ओर से सोमवार को ये सूचना दी गई है।
खबर के मुताबिक प्रांतीय परिषद के सदस्य खलील करीजादा ने बताया है कि अफगानिस्तान के कुंडूज प्रांत में इमाम साहिब जिले में तालिबान के हमले में अफगान सुरक्षा बल के बॉर्डर पुलिस कमांडर सहित 10 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही 6 अन्य घायल भी हुए हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले अफगान सुरक्षबलों की ओर से घोषणा की गई थी कि रविवार को कंधार प्रांत के झेराई, अरघनदाब, पंजवई, शाहवालीकोट में सुरक्षा नाकों पर किए गए हमलों में तालिबान के 65 आतंकवादी ढेर हो गए हैं।