रिवाल्वर साफ करते समय हुआ हादसा, गोली चलने से पत्नी की मौत, घबराकर पति ने किया ये काम
पत्नी की मौत और इस घटना से घबराकर अधेड़ ने खुद को गोली मार ली। दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो नीलम का खून से सना शव फर्श पर पड़ा था, जबकि गोली से घायल कुलदीप तड़प रहा था।
गोंडा।। वजीरगंज के एक गांव में मंगलवार को रिवाल्वर की सफाई करने के दौरान चली गोली से महिला की मौत हो गयी। वहीं, पत्नी की मौत के बाद इस घटना से घबराए अधेड़ पति ने भी खुद को गोली मार ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पेंडराही में रहने वाला 50 वर्षीय कुलदीप सिंह मुख्यालय पर हार्डवेयर की दुकान चलाता था। घरवालों ने बताया कि मंगलवार को कुलदीप रिवाल्वर साफ कर रहा था, तभी अचानक गोली चली और उसकी पत्नी नीलम (45 वर्ष) को जा लगी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
पत्नी की मौत और इस घटना से घबराकर अधेड़ ने खुद को गोली मार ली। दो राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो नीलम का खून से सना शव फर्श पर पड़ा था, जबकि गोली से घायल कुलदीप तड़प रहा था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम भेजा।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया पूछताछ के दौरान परिजनों से यह पता चला है कि रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली से नीलम की मौत हुई है। पत्नी की मौत से घबराए कुलदीप ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।